FIFA World Cup 2018





21 वाँ फीफा वर्ल्ड कप का शुभंकर मैस्कॉट ( जाबीवाका ) है जो कि रूस में खेला गया इसके गाने का नाम Live it up है यह खेल 14 जून - 15 जुलाई तक खेला गया, इसमे कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया, कुल  24 मैच हुए व सभी टीमों को A से H तक मे कुल 8 भागों में बांटा गया फीफा की स्थापना 21 मई, 1904को हुई इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड मे हैं इसमें कुल सदस्यों की संख्या 211 है






➡️ अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 1930 मे एवं महिला फुटबॉल विश्व कप 1991 मे हुई यह प्रत्येक चार वर्ष बाद आयोजित होता हैं !


➡️ फीफा विश्व कप 2022 मे खाडी देश कतर मे खेला जाएगा ! 


➡️ फीफा वर्ल्डकप 2018 मे कुल 64 मैच खेले गए जिसमें सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैरी कैन ने इंग्लैंड की तरफ से कुल 6 गोल किए व गोल्डेन बुट का अवार्ड भी प्राप्त किया  !


➡️ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऑफ द टूर्नामेंट लुका मेड्रिड को चुना गया जबकि सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी ऑफ द टूर्नामेंट केलियन एमबैपे को चुना गया !


➡️ फीफा वर्ल्डकप 2018 की विजेता फ्रांस व उपविजेता क्रोएशिया रही !


➡️ विजेता टीम के कोच दीदियेर डेसचैम्पस व कप्तान ह्यूगो लॉरीस है !


➡️ उपविजेता टीम के कप्तान लुका मैड्रिड रहे !


➡️ फीफा वर्ल्डकप 2018 का गोल्डेन ग्लव्ज अवार्ड तिबोत केर्टियस को मिला तथा गोल्डन बॉल का अवार्ड लुका मैड्रिड को दिया गया !


➡️ फेयर प्ले ट्रॉफी स्पेन ने जीती तथा आइसलैंड ने पहली बार हिस्सा लिया !


➡️ फीफा विश्व कप 2018 मे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एंटोनी ग्रिजमान (फ्रांस) को दिया गया !


🔶 दोस्तों अगर आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हो व स्टडी से रिलेटेड सभी बेहतरीन स्टडी मैटेरियल प्राप्त करने के लिए हमें अपना सहयोग दे ➖

Youtube :- https://youtu.be/74CawswluKE

Twitter :- https://mobile.twitter.com/explore

Facebook :- https://www.facebook.com/akashpalkanpur/

Whatsapp Group :- https://chat.whatsapp.com/FxpOaWFyobELv3aVqjE0fK

Google plus :- https://plus.google.com/109835433272714942021

Comments

Popular posts from this blog

भारत के लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य